किसी के छींकने से सिर्फ बिगड़ते ही नहीं बल्कि बनते भी हैं काम, जानें कब और कैसे?
आमतौर पर आने वाले जिस छींक को न सिर्फ भारत में बल्कि दुनिया के तमाम देशों में बैडलक का कारण माना गया है, वह आपके गुडलक को कब और कैसे बढ़ा सकती है, जानने के लिए जरूर पढ़ें ये लेख.
किसी भी इंसान को सर्दी और जुखाम के कारण मौके-बेमौके छींक आना एक सामान्य सी बात हो सकती है, लेकिन इसे लेकर न सिर्फ भारत बल्कि विदेशों में भी तमाम तरह के शकुन और अपशकुन माने जाते हैं. मसलन किसी के घर से निकलते समय छींकने पर काम के बिगड़ने या फिर उसमें बाधा आने की आशंका या फिर किसी शुभ कार्य की शुरुआत में इसके आने से उसके पूरे होने में संदेह पैदा होना माना जाता है लेकिन क्या आप जानते हैं कि आम तौर पर आने वाली हर छींक आपके लिए अपशकुन नहीं होती है, यदि नहीं तो जानने के लिए पढ़ें ये पूरा लेख.