पूजा में दीपक जलाने के भी कुछ नियम होते हैं, क्या आप जानते हैं?
हिंदू धर्म में पूजा पाठ के लिए दीपक जलाने की परंपरा है. लेकिन दीपक जलाने के भी कुछ नियम होते हैं. इन नियमों के अनुसार ही दीपक जलाने से पूजा का सही फल मिल पाता है अन्यथा पूजा से लाभ के बजाए हानि भी हो सकती है. आइए विस्तार से जानते हैं.
हिंदू धर्म में दीपक जलाने का विशेष महत्व माना जाता है. हिंदू धर्म में प्राचीन काल से ही पूजा के समय दीपक जलाने की परम्परा रही है. पूजा पाठ का आरंभ ही दीपक जलाने के साथ होता है. कोई भी पूजा पाठ हो सभी में सबसे पहले दीपक ही जलाया जाता है तभी पूजा शुरू होती है. बिना दीपक जलाए सभी तरह की पूजा अधूरी मानी जाती हैं.
पूजा पाठ के समय दीपक जलाने की परंपरा का पालन तो सभी करते हैं पर दीपक जलाने के कुछ नियम होते हैं, उन नियमों का पालन ज्यादातर लोग नहीं करते हैं जिससे उन लोगों को पूजा का शुभ फल नहीं मिल पाता है. आपके द्वारा की गई पूजा का पूर्ण फल आपको मिले इसके लिए दीपक जलाने के नियमों का भी आपको पालन करना चाहिए.